logo

भारत सेवाश्रम संघ हरिद्वार का वार्षिक उत्सव धूमधाम से किया गया जिसमे अनेक संत वार्षिक उत्सव मे आये

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -भारत सेवाश्रम संघ हरिद्वार का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से किया गया इस अवसर पर संघ के महामंत्री परम पूज्यपाद श्रीमद् स्वामी विश्वातमानन्द जी महाराज श्रीमद् स्वामी भास्करानंद जी महाराज आशीर्वाद प्राप्त हुआ इस अवसर पर एक विशाल संत समागम भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें अनेक संत रहे महामंडलेश्वर स्वामी शिवानन्द महाराज महामंडलेश्वर अनंतानन्द महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत कृष्ण मुनि महाराज महंत दिनेश दास महाराज स्वामी परमानंद महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज स्वामी परमानंद महाराज महंत गुरमीत सिंह महाराज महामंडलेश्वर देवानंद महाराज महंत गोपाल दास महाराज महंत सूरज दास महंत रवि देव महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रमेशानन्द देहरादूनी बाबा सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन आदि लोग रहे

16
2728 views