गोरखपुर में मौसम ने ली करवट
इसके पहले, बुधवार शाम से अचानक बदले मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिली। दिन भर बदली और उमस झेलने के बाद देर रात ठंडी हवाओं ने मौसम सुहाना कर दिया। कई दिनों से पारा 40 डिग्री के आसपास रहने वाला पारा बुधवार की शाम को लुढ़क गया।
बृहस्पतिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा। बृहस्पतिवार सुबह से ही मौसम में नमी हो गई। सुबह 10 बजे के बाद हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो एक घंटे बाद नम मौसम और तेज बारिश में बदल गई और साथ में ओले पड़े जिससे मौसम सुहाना हो गया ।