logo

Kota..खबरें आज 1 may अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूर की मजबूरी..

मजदूर दिवस पर देशवासियों को बहुत सारी शुभकामनाएं हर वर्ष की तरह 1 may कोअंतरराष्ट्रीय य मजदूर दिवस आता है जिसमें मजदूर के बारे में बातें होती हैं लेकिन उसकी मजबूरी की बातें नहीं होती हैं आज भी मजदूर की प्रतिदिन कमाई 355 रुपए है जो सरकार ने निर्धारित की है सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारी यों के महंगाई भत्ते तथा योजनाएं बढ़ जाती हैं पर वह मजदूर वहीं का वहीं रहता है उसकी मजदूरी नहीं बढ़ती है अगर उसकी मजदूरी बढ़ भी गई तो ₹10 ₹20 ही बढ़ पाएगी मैं यह कहना चाहता हूं कि मजदूर को किसी भी चीज में मजबूर मत करो आज अगर कोई भी बड़ी इमारत बनती है या छोटी इमारत बनती है या कोई भी ऐसे कार्य सरकार के होते हैं मनरेगा के तहत तो वह एक मजदूर ही करता है आज मजदूर दिवस पर मजदूर की बातें हो रही है लेकिन 365 दिन वह मजबूर रहता है मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि मजदूर ों की मजदूरी को बढ़ाया जाए उन्हें भी एक ऐसी राशि दी जाए जिससे महीने भर का उनका कार्य आसानी से हो सके तथा उनकी जीवन शैली में कोई प्रभाव ना पड़े इस कार्य में कलेक्टर महोदय बहुत अच्छे से कार्य कर सकते हैं तथा किसी भी मजदूर की मजबूरी मजदूर ना बने..
संदीप कुमार साहू
स्वतंत्र पत्रकार कोटा राजस्थान

15
6200 views