logo

राजस्थान सरकार ऊर्जा मंत्री हीरालाल जी नागर को दिया निमंत्रण नागर धाकड़ सामूहिक विवाह सम्मेलन पदाधिकारीयो द्वारा

नागर धाकड़ सामूहिक विवाह सम्मेलन 108 पांढुला में 8 मई 2025 को संपन्न होने जा रहा है धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन पदाधिकारी द्वारा राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल जी नागर को आमंत्रण हेतु निमंत्रण देते हुए व नगर पालिका नैनवा चेयरमैन व नैनवा प्रधान पदम नागर एवं किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पोकर लाल नागर एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा 8 मई 2025 को पंडोला में होने जा रहा सामूहिक विवाह सम्मेलन में अतिथियों को निमंत्रण देते हुए

23
1168 views