
वाराणसी में भरभराकर गिरा मकान: बांस-बल्ली के सहारे थी दीवार, मची चीख-पुकार; नगर निगम ने दी थी नोटिस
वाराणसी में भरभराकर गिरा मकान: बांस-बल्ली के सहारे थी दीवार, मची चीख-पुकार; नगर निगम ने दी थी नोटिस
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी मकान की दीवार गिरने की सूचना पाकर माैके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटों बाद भी मलबे को न हटाए जाने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कतें शुरू हो गईं। इस बीच, पुलिस भी पहुंच गई। बताया गया कि मकान मालिक को नगर निगम ने नोटिस जारी की थी।कोतवाली थानांतर्गत गणेश दीक्षित लेन में शाम करीब चार बजे एक मंजिला मकान की जर्जर दीवार गिरी गई। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। के. 29/8 जिसके मकान मालिक कन्हैयालाल मल्होत्रा हैं। उन्होंने अंदर से तीन मंजिला मकान को 2 साल पहले ही गिरा कर एक मंजिल करवा दिया था।
जर्जर अवस्था में मकान को छोड़ दिया। मकान की बाहरी दीवार काफी जर्जर हो गई थी। इसको लेकर आस-पड़ोस के लोगों ने नगर निगम से शिकायत भी की थी। नगर निगम ने 2023 में मकान मालिक को नोटिस दी थी।मोहल्ले वालों ने गली की तरफ बांस-बली से मकान की दीवार को सहारा दिया था। बुधवार को अचानक गिर गई। मकान गिरने से आवागमन प्रभावित रहा। र कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर कोतवाली पुलिस और नगर निगम के जेई मिथुन कुमार पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने मांग की कि मलबे को जल्द हटवाया जाए। रास्ता ब्लाॅक होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं।