logo

पाक नहीं नापाक-स्थान है हमारा पड़ोसी देश : इमाम उमेर अहमद इलियासी

नई दिल्ली | भाजपा सिंधी प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल मिला ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष इमाम डा उमेर अहमद इलियासी से और की पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर खुल कर चर्चा ।बीते बुधवार अक्षय तृतीय पर सिंधी प्रकोष्ठ की तरफ से संयोजक भारत वाटवानी एवं सह संयोजक नितिन कालरा के साथ धर्म गुरु बलराम उदासी और कुछ अन्य गणमान्य सिंधी लोग पहुंचे इमाम इलियासी से मिलने कारण था पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए एक सिंधी भाई के साथ अन्य 27 भारतवासी।इमाम साहब ने पहले तो अक्षय तृतीय का हवाला देते हुए सीधे चर्चा करने से इनकार किया लेकिन सिंधी प्रकोष्ठ की टीम के बार बार चर्चा को पहलगाम हमले तक सीमित रखने की ज़िद के आगे उन्हें चर्चा में शामिल होना पड़ा और फिर खुल के पाकिस्तान को चेताया और भारत सरकार से पाकिस्तान पर हमले की अपील की।सह संयोजक नितिन कालरा द्वारा पाकिस्तान और धर्म के आधार पर मरे जाने के सवाल पर इमाम इलियासी ने उन आतंकवादियों को शैतान का दर्जा दिया एवं देश भर की मस्जिदों को फतवा जारी करते हुए उनके मारे जाने के बाद उन्हें देश की किसी कब्रिस्तान में जगह न दिए जाने का साफ संदेश दिया ।संयोजक भारत वाटवानी ने उनसे जब कहा की इससे देश में अमन चैन को हानि पहुंची है तो उन्होंने आग्रह किया कि सभी सामाजिक लोगों का ये कर्तव्य है की आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे और देश में एकता बनी रहे सभी मिल कर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का समर्थन करे और पाकिस्तान पर हमले की वकालत करे।गुरुजी बलराम उदासी के साथ मिल कर उन्होंने इसे मील का पत्थर बताया और उपस्थित सभी लोगों से अपने अपने ढंग से अमन चैन के लिए प्रार्थना भी करवाई ।दोनों धर्म गुरुओं ने एक दूसरे को पटका डाल कर अभिवादन किया।

76
2709 views
  
1 shares