logo

शाहपुरा में जिला बहाली आंदोलन का 121वाँ दिन, गोपालपुरा के किसानों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

शाहपुरा, 1 मई 2025

शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की माँग को लेकर चल रहा जनआंदोलन गुरुवार को 121वें दिन में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर गोपालपुरा (बास्टा) गाँव के सैकड़ों किसानों ने ढोलक और पारंपरिक अलगोछा के साथ सांकेतिक रूप से नाचते-गाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व किसान केसरी संघ के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश ओझा ने किया। उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा, “शाहपुरा की जनता लंबे समय से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। यह सिर्फ प्रशासनिक माँग नहीं, यह हमारी पहचान और सम्मान की लड़ाई है।”

प्रदर्शन के बाद किसानों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा, जिसमें शाहपुरा जिले की बहाली की माँग दोहराई गई।

इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, किसान प्रतिनिधि और संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि जब तक शाहपुरा को पुनः जिला नहीं घोषित किया जाता, तब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण रूप से जारी रहेगा।

1
329 views