
शाहपुरा के वार्ड 7 में पक्षियों के लिए “आधुनिक परिंडे” लगाने की अनोखी पहल
शाहपुरा, 1 मई 2025
गर्मी के इस तीव्र मौसम में जहां इंसानों के लिए राहत के उपाय किए जा रहे हैं, वहीं शाहपुरा के वार्ड नंबर 7 में पक्षियों के लिए भी एक अनुकरणीय कदम उठाया गया। “पक्षी हैं धरती की जान, पेड़-पौधे हैं धरती की शान” अभियान के तहत आधुनिक परिंडे लगाने की शुरुआत की गई।
इस पर्यावरण हितैषी पहल का नेतृत्व वार्ड पार्षद श्री स्वराज सिंह ने किया। शुरुआत एजेंसी मोहल्ला स्थित जनता क्लिनिक व शहरी आरोग्य आयुष्मान केंद्र से की गई, जहां परिंडे बांधकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में डॉक्टर भव्य भारद्वाज, डॉ. सुमित छाजेड़, डॉ. रेशमा कायमखानी, ठाकुर शक्ति सिंह परिहार, भावना बुनकर, अमित सेन, नवीन जैन सहित कई समाजसेवियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
वार्ड के कुल 11 स्थानों पर परिंडे लगाकर गर्मी में पक्षियों को राहत देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी क्रम में महलों के चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी आधुनिक परिंडे लगाए गए, जिसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश वर्मा, प्रधानाचार्य सुमन चौधरी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।