logo

अमेरिकन किड्ज साकेत में बच्चों ने मनाया मजदूर दिवस

क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के संयोजन में हुआ आयोजन

मेरठ - मेरठ के अमेरिकन किड्स साकेत में लेबर डे मनाया गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों में श्रमिकों के प्रति सम्मान जागृत हो इसके लिए एक विशेष आयोजन किया जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से चतुर्थ श्रेणी के स्कूल सदस्यों को उपहार भेंट किए।
स्कूल प्रबंधक निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बताया कि मेहनत सर्वदा आपको उन्नति किनार लेकर जाती है। कोई निर्धन है तो हम सबको मिलकर ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे उसकी निर्धनता समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आज कांडों विश्व में श्रमिकों के सम्मान का दिन है जो हमें अहसास दिलाता है कि श्रमिक भी हमारे समाज का एक अति सम्मानित हिस्सा है।
स्कूल कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी एजुकेशन कॉर्डिनेटर ज़ैनब सैफी ने इस एक्टिविटी को लीड किया। वहीं ज्योति कालरा, कैरेन थॉमस, खुशी, कोमल, नेहा, कविता, नवीन, मनीष, अजीत, अरुण आदि ने हिस्सा लिया।

71
1979 views