logo

प्रधानमंत्री योजना के तहत 92 प्रसूताओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 25 निकली एचआरपी



सीएचसी मिल्कीपुर में प्रसूताओं की निःशुल्क जांच व अल्ट्रासाउंड कराया गया

मिल्कीपुर, अयोध्या।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सीएचसी मिल्कीपुर में वृहस्पतिवार को 92 प्रसूताओं की निशुल्क जांच और अल्ट्रासाउंड किया गया। जिसमें 25 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकली। उक्त योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को हर महीने चार दिन मुफ्त अल्ट्रासाउंड व जांच वाउचर देकर कराई जाती है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना केवल गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के दौरान बेहतर देखभाल प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सीएचसी मिल्कीपुर में हर महीने की 01,09, 16 व 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच व अल्ट्रासाउंड कराया जाता है। इस दिन गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच के लिए वाउचर दिए जाते हैं, जिन्हें वे सीएचसी से अटैच निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दिखाकर अल्ट्रासाउंड की सुविधा लेती है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से जांच और सलाह भी दी जाती है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को कई सुविधाएं मुफ्त दवाएं, टीकाकरण और परिवहन सुविधा मिलती है। वहीं सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत भी वित्तीय सहायता मिलती है। मातृत्व शिशु और बालिका मदद योजना के तहत, महिला श्रमिकों को संस्थागत प्रसव और बेटी होने पर भी वित्तीय सहायता मिलती है।

डॉ गुंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच और अल्ट्रासाउंड सुविधा प्रदान कराई जा रही है, ताकि उनकी गर्भावस्था और प्रसव सुरक्षित और स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि जांच में 25 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकली। वहीं सभी गर्भवती महिलाओं को दूध व फल वितरित किया गया।

30
4936 views