logo

चारपारा सर्व आदिवासी समाज द्वारा तहसीलदार बलौदा अमरनाथ श्याम से सौजन्य मुलाकात कर दी बधाई व शुभकामनाएं जनहित विकास के मुद्दों को लेकर कि चर्चा

आज गुरूवार 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा तहसीलदार बलौदा अमरनाथ श्याम से सौजन्य मुलाकात करते हुए बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना कि। इस दौरान समाज के लोगों ने अनेक जनहित विकास के मुद्दों पर सामाजिक चर्चा की। इसके बाद थाना प्रभारी पी तम्बोली से सौजन्य मुलाकात किया और श्रमिक दिवस की बधाई दी। जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री कमलेश भैना श्रीमति अंजय शशि जगत, श्रीमति गंगोत्री राजेंद्र कंवर जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, श्री परमेश्वर जगत, खिलेन्द्र मरावी, हिरेंद्र बिंझवार, बनवासी बिंझवार, बजरंग सिंह मरावी, महेतर सिंह गोंड, निर्मल सिंह बिंझवार, गजानंद बिंझवार, राममरकाम, राजेन्द्र कंवर, सरोज सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

2
355 views