
अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध मैलानी पुलिस ने अपनाई सख्ती, कच्ची शराब बनाकर लोगों में जहर बांट रहे अपराधियों पर हुई कार्रवाई
लखीमपुर खीरी: मैलानी पुलिस द्वारा 4 नफर अभियुक्तगण कुल 210 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब, तथा एक किलो 800 ग्राम यूरिया खाद, साथ ही शराब बनाने के उपकरण तथा एक हीरो मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी के नेतृत्व मे अवैध शराब निष्कर्षण परिवहन की रोकथाम हेतु अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.मई.2025 को मैलानी पुलिस द्वारा 04 नफर अबियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया, जिसमे धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम ककराही उम्र 27 वर्ष , कमल सिंह पुत्र केवल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सुआवोझ कालोनी, सोनू पुत्र अशोक कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सुआवोझ कालोनी खीरी, जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 शंकरलाल उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम सरईय़ा नवेदिया थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 210 ली0 यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब व यूरिया खाद एक किलो आठ सौ ग्राम, शराब बनाने के उपकरण व एक हीरो मोटर साइकिल को बरामद किया गया । सभी अवैध चीजो का नमूना लेकर मौके पर 600 ली0 लहन को नष्ट किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना मैलानी परमु0अ0स0 175/2025 धारा 60(2)आबकारी अधि0 व 274 बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया उपरोक्त अभियुक्त धर्मेन्द्र तथा अन्य लोगों का पूर्व से है आपराधिक इतिहास ।इस गिरफ्तारी में उ0नि0 प्रेमचन्द , उ0नि0 मोहित पुण्डीर, हे0का0 जुल्फिकार अली, का0 अरुण कुमार, का0 दीपक चन्द्रा,का, शिवओम , का0 दिनेश कुमार,का0 पंकज तिवारी थाना मैलानी जनपद खीरी खीरी की बेहद सतर्कता रही ।