
कोटा जंक्शन और डकनिया का पुनर्विकास कार्य जल्द होगा पूरा, वर्ल्ड क्लास होगा स्टेशन : स्पीकर बिरला
कोटा। संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा-बून्दी में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट्स की प्रगति और समीक्षा बैठक ली। डीआरएम ने कोटा व डकनिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी, स्पीकर ओम बिरला ने कोटा रेलवे स्टेशन व परिसर का निरीक्षण भी किया, बिरला ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहां की यात्रियों की व्यवस्था का ध्यान रखते हुए समय पर निर्माण कार्य पूरा करें। इस दौरान स्पीकर बिरला ने कोटा स्टेशन पर श्रमिको से भी भेंट की। बिरला ने कहा राष्ट्र के समग्र विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है यह अपने परिश्रम, समर्पण और कौशल से विकसित भारत को गढ़ रहे हैं। ओम बिरला ने मजदूरों को उपहार भी भेंट दिया। डकनिया रेलवे स्टेशन का कार्य जुलाई तक तथा कोटा जंक्शन का पुनर्विकास कार्य वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे यात्रियों को आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, इन स्टेशनों का उन्नत और भव्य स्वरूप कोटा शहर को एक नई पहचान प्रदान करेगा। विशेष रूप से डकनिया स्टेशन पर लूप लाइन के निर्माण से अधिक ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे कोटा शहर की बड़ी आबादी को सीधे लाभ मिलेगा। इस मौके पर स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता, डीआरएम अनिल कालरा भी मौजूद रहे। राजस्थान कोटा से रवि शंकर सामरिया की स्पेशल न्यूज़ रिपोर्ट
- Braking News (Ravi Shankar Samariya)
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रेलवे अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
- कोटा जंक्शन और डकनिया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जल्द होगा पूरा
- कोटा एसपी ने दो कांस्टेबल किए सम्मानित, स्टूडेंट की बचाई थी जान