logo

राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कड़ी सतर्कता।

जयपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। राजधानी जयपुर में भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्थिति ये है कि जयपुर जंक्शन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों ही जगह चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर जंक्शन पर रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है। इसी प्रकार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 20 हजार से ज्यादा लोग आते हैं। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

55
1945 views