logo

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे की घटना।

सिंग्रामपुर/// दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा थाना के गुबरा गांव में बुधवार की रात एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी जिससे दमोह जबलपुर मार्ग पर यातायात बंद हो गया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को समझाकर शव को जबेरा अस्पताल भिजवाया और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक आग में जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की बहन की बुधवार रात शादी थी और वह किसी काम से घर आया था।
जानकारी के अनुसार गुबरा गांव निवासी शिवम झारिया उर्फ सागर पिता कमलेश झारिया 24 की बहन की शादी बुधवार की रात थी रात करीब 11 बजे बारात लगने की तैयारी चल रही थी। गुबारा हेलीपेड के सामने उसका घर है और घर के सामने बारात पंडाल था। शिवम बाइक लेकर बारात पंडाल जा रहा था। इसी दौरान दमोह से जबलपुर की ओर जा रहे गेहूं से भरे। ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। घटना रात करीब 11 बजे की है गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। करीब एक घंटे तक दमोह जबलपुर हाइवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया जब ट्रक की आग बुझी उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। उधर शादी की तैयारियां चल रही थी घर के कुछ लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई।
पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया और जिन लोगों ने ट्रक में आग लगाई है उनकी भी जानकारी ली जा रही है। ट्रक में लगी आग सुबह तक धधकती रही।
शव की जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

111
3590 views