logo

महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) मेरठ की मासिक गोष्ठी संपन्न हुई

मेरठ - महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) मेरठ इकाई की अप्रैल माह की मासिक गोष्ठी 30 अप्रैल दिन बुधवार समय 5:00 बजे ऑनलाइन आयोजित की गई ! अध्यक्षता मेरठ इकाई की अध्यक्ष सुषमा 'सवेरा' ने की।
मुख्य अतिथि =
डॉ तारा गुप्ता और विशिष्ट अतिथि गुड़गांव से लक्ष्मी शेरा व मुज़फ्फरनगर से लक्ष्मी डबराल रहीं।
सरस्वती वंदना कविता मधुर और मंच संचालन महासचिव रेखा गिरीश ने किया ।
सभी की कविताएं पहलगाम पर हुए दर्दनाक हादसे पर जुड़ी हुई थीं। इसके अतिरिक्त किसी ने बेटी पर तो किसी ने कान्हा पर गीत, गजल और मुक्तकों से समां बांधकर रखा। मुख्य अतिथि डॉ तारा गुप्ता ने महिला काव्य मंच ऊंचाइयों को छुए ऐसी शुभकामनाएं दीं और सभी की कविताओं की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी शेरा जी इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने महिला काव्य मंच की गोष्ठी में मेरठ आने के लिए वायदा किया।
उपाध्यक्ष आशा त्यागी ,महासचिव रेखा गिरीश, सचिव नन्दिनी रस्तोगी 'नेहा' ,कविता मधुर राजकुमारी ,राम कुमारी ,अलका गुप्ता, शालिनी ,सारिका मेहता ,लक्ष्मी डबराल, सुधा शर्मा पारुल चौधरी ,नीलम, रीना मित्तल, मुक्ता शर्मा सभी का काव्य पाठ सराहनीय रहा।
अध्यक्ष सुषमा 'सवेरा' ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया इस तरह आज की गोष्ठी बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुई!

49
2997 views