logo

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजेगी ऐतिहासिक नगरी हांसी, 6 स्वागत द्वार बनेंगे, सभी का फूलों से होगा श्रृंगार ।

हांसी , मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 11 मई को स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर विधायक विनोद भयाना ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढान तथा डीएसपी रविंद्र सांगवान सहित लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
श्री भयाना ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हांसी हल्के में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। इसलिए इस रैली का नाम हांसी विकास रैली रखा गया है। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैली के सफल आयोजन को लेकर तमाम प्रबंध समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हांसी पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जाएगा। शहर में फूलों से सजे छह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। उन्होंने बिजली, पानी तथा साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।

वाहनों की पार्किंग के लिए उचित जगह का करे चयन : विधायक ने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में लोग शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वाहनों की पार्किंग के लिए उचित जगह पर पार्किंग स्थल बनाया जाए और रैली स्थल के साथ-साथ पार्किंग स्थल पर भी पेयजल के लिए पर्याप्त कैंपरो की व्यवस्था होनी चाहिए।

विकास पत्थर करें तैयार: विधायक ने कहा कि रैली के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।संबंधित विभागों के अधिकारी उन सभी बड़ी विकास परियोजना के विकास पत्थर तैयार करवाएं।

एसडीएम ने अधिकारियों की ड्यूटियां की निर्धारित : एसडीएम राजेश खोथ ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित रैली के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए और निर्देश देते हुए कहा कि जिस अधिकारी की जिस कार्य को पूरा करने को लेकर ड्यूटी लगाई गई वह उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विधायक के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भुटानी , विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा भी मौजूद रहे।
फोटो में रैली की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक विनोद भयाना।

1
0 views