"शादी में हुई शामिल, विधयक हल्का सधौरा"!
कपुरी :- 30 अप्रैल 2025, रात अम्बाला के गाँव सलहेड़ी के निवासी श्री रामकरण जी की सपुत्री समृति जी के शुभविवाह, जशन पैलेस में पहुंचकर विधायक मैडम रेनू बाला जी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी इंजीनियर चौ. ऋषिपाल जी ने परिवाऱजनों क़ो हार्दिक शुभकामनायें दी और बच्चों को आशीर्वाद दिया ।