logo

जातिगत जनगणना से मिलेगा सबको समानता का अधिकार : अकलेश



नागौद : ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष अकलेश कुशवाहा रमपुरा ने कहा कि ओबीसी महासभा हमेशा से जातिगत जनगणना एवं संख्यानुपात हिस्सेदारी के लिए प्रमुखता से आंदोलन एवं धरना करती आई है वर्षों की इस मेहनत का परिणाम है कि आज केंद्र सरकार को समानता बंधुता के बारे में सोचना पड़ा और कैबिनेट से जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा। हमारा संगठन फैसले का स्वागत करता है एवं यह मांग भी करता है कि किसी भी जाति का कालम छुटने न पाए। जातिगत जनगणना के जातियों के आंकड़े निकलकर समाने आयेंगे जिससे कि संख्यानुपात हिस्सेदारी देने में आसानी होगी एवं कोई किसी का हक नहीं खा पाएगा सही मायने में तभी देश में समता समानता हो पाएगी। जातिगत जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए ताकि सरकार पर लोगों का विश्वास बना रहे।

3
13648 views