
प्रेमिका का क’त्ल, क्यों मा’रा, रूह कंपा देगी वजह
UP : पलकों में सपने, होंठों पर मुस्कान और दिल में एक रिश्ता लिये पूजा मंडल जब रुद्रपुर बस अड्डे पर पहली बार मुश्ताक से मिली थी, तब जिंदगी एक नई करवट ले रही थी। एक अजनबी से मुलाकात कयामत हो गई। दोस्ती का था इरादा और मोहब्बत हो गई। बंगाली कॉलोनी की इस लड़की ने शायद कभी नहीं सोचा था कि उसका प्यार ही उसकी कब्र बन जायेगा। गुरुग्राम की चमचमाती गलियों में स्पा सेंटर की थकी शामों के बीच मुश्ताक के साथ मोहब्बत का नाम लिये रिश्ते ने जब पहली बार सांस ली, तो उसे क्या खबर थी कि वही सांस, एक दिन उसकी अंतिम सांस बन जायेगी। साल 2022 से शुरू हुआ ये प्रेम-प्रसंग, नवंबर 2024 में अचानक तब सुलग उठा जब पूजा को पता चला मुश्ताक ने चुपचाप किसी और से निकाह कर लिया है। छलावे की इस आग में झुलसी पूजा, सीधे सितारगंज पहुंच गई। पंचायत बिठाई गई, समझौता हुआ, पर प्यार के नाम पर जो धोखा हुआ था, उसका बदला शायद दोनों ही अपने-अपने तरीके से चुकाने को तैयार थे। फिर वो रात आई…मुश्ताक उसे इस्लामनगर ले गया, फिर सुनसान काली पुलिया अंडरपास के पास नदन्ना नहर के किनारे, जहां कोई चीख भी मदद नहीं मांग सकती थी। चाकू चला, गला रेत दिया गया और वो सिर, जो कभी मुश्ताक के कंधों पर झुका करता था, अब पत्थरों से भरे थैले में गुमनामी के पानी में डुबा दिया गया। पांच महीने बाद हरियाणा पुलिस के शिकंजे में आया मुश्ताक, अब वो राज उगल रहा है जिसे दफनाने के लिये उसने नहर का सहारा लिया था। सिर की तलाश अभी भी जारी है, लेकिन धड़ की गवाही सबकुछ कह चुकी है।