logo

श्रमिक दिवस पर बांसवाड़ा में श्रमिकों का सम्मान: विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा माल्यार्पण और अंगवस्त्र से किया सम्मानित

बांसवाड़ा - विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर औजरिया गांव मे श्रमिक महिलाओं का सम्मान किया गया। मातृशक्ति संयोजिका जयश्री सोनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर हमने उन श्रमिक महिलाओं का सम्मान किया जो घरेलू कार्य करती है जिनमें झाड़ू,पोछा, बर्तन साफ करना, सब्जियां बेचना, तथा वे स्वाभिमान के साथ अपने परिश्रम से अपना घर परिवार का पालन पोषण करती हैं। इस आयोजन को करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रमिक बहनों को तिलक लगाकर तथा अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
श्रमिक बहिनें सूरता निनामा, शांति आडा, कली चरपोटा, शांति आडा, बेला चरपोटा, सुनीता डामोर, राधा आडा, कला आडा, गोकुल आडा ने मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता जताई।
इस कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक, मातृशक्ति नगर सहसंयोजिका गायत्री दवे, प्रतिमा पांडे, हिना जोशी, दीप्ति त्रिवेदी, रोशनी सुथार, मीना नाई, तृप्ति पंड्या, रीना भावसार, कौशल्या पांडे, दीपिका उपाध्याय, मुक्ता भट्ट, रेखा चौबीसा, अनीता राठौर, संतोष जोशी, राजू जोशी, दामिनी जोशी, वर्षा जोशी, चंद्रिका दवे, राखी दवे, पूनम सिंधी, सीमा शुक्ला, उर्मिला शर्मा, वंदना झा, कृष्ण लालवानी, रेखा शर्मा,दीप्ति त्रिवेदी, हिना जोशी,तृप्ति पंड्या, कामिनी पंड्या,सुनीता वैष्णव, स्वीटी गोस्वामी, रीना पवार, हिना पंड्या, मोनिका यादव, सुनीला शर्मा सहित कई बहिनों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया ।

1
66 views