
शिवहर में शादी की खुशियाँ मातम में बदली, गैस सिलेंडर विस्फोट से धू-धूकर जला पूरा शादी पंडाल
शिवहर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहतरवा गाँव में एक हृदयविदारक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया। सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं। बारात तरियानी छपरा से आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही एक भीषण हादसा हो गया।
गैस सिलेंडर फटने से मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि शादी की रस्मों के दौरान खाना पकाने के लिए उपयोग किए जा रहे गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना भीषण था कि देखते ही देखते आग ने पूरे शादी पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
आगजनी की इस घटना में शादी का पूरा पंडाल, घरेलू सामान, एक ट्रैक्टर और अन्य बहुमूल्य वस्तुएँ जलकर राख हो गईं। अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की क्षति हुई है। शादी का घर पूरी तरह से जल चुका है और वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
अग्निशमन दल और पुलिस की तत्परता
सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस और अग्निशमन के कई वाहन घटनास्थल पर पहुँचे। फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रही हैं और राहत कार्य में जुटी हैं।
स्थानीय लोगों की मदद
घटना के तुरंत बाद गाँव के लोग मौके पर पहुँचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कोई भी सामान बचाया नहीं जा सका।
अधिकारियों से मुआवजे की माँग
घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की माँग की है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया है।