जगदीश अहीर यूनियन अध्यक्ष मिले ऊर्जा मंत्री हीरालाल जी नगर से और पावर प्लांट की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया
जगदीश अहीर भोजपुर ने बताया की
छबड़ा थर्मल पावर प्लांट में मजदूरों का पूर्ण तरीके से शोषण हो रहा है ना अधिकारी सुनते हैं और ना ठेकेदार सुनते है मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर जाए तो किसके पास जाए । नाही मजदूरों का पेमेंट समय पर होता है नाहीं मजदूरों के पेमेंट में बढ़ोतरी होती है जो राजस्थान सरकार ने 2023 में 26 रु पेमेंट में बढ़ाकर दिए थे अभी भी कही सहीड पर उसका हरियर भी नहीं आया कोई मजदूर आवाज उठाता है तो उसे नौकरी से निकलने की बोल देते हैं , और मजदूरों का पेमेंट प्रत्येक टेंडर पर बढ़कर आवे और प्रत्येक महीने पेमेंट भी समय पर हो वे ताकि मजदूर अपना खर्च चाला सके और कम से कम प्रत्येक मजदूर की रेट ₹ 500 प्लस हो ताकि मजदूरों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े, और कोष अध्यक्ष देशराज अहीर ने बताया इस तरह चलता रहा तो आगे चलकर धरना प्रदर्शन होगा इस मौके पर,देवकीनंदन नगर, हीरालाल लोधा, बंटी, महेश, अरविंद, कन्हैया, हरि ओम, मुकेश आदि रहे