logo

खबरहलचल न्यूज आज रात भारतीय वायुसेना ऐतिहासिक गंगा एक्सप्रेस-वे पर 3.5किमी लंबी हवाई पट्टी पर एअरफोर्स शो मुख्यमंत्री योगी ने 27अप्रैल को शाहजहांपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था वहीं आज एअरफोर्स शो के दौरान जनप्रतिनिधि के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और एअरफोर्स के अधिकार कर्मचारियों के मौजूदगी के साथ एक्सप्रेस वे के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी ने किसानों को 24घंटे में बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि फसलों की नुकसान के लिए संबंधित अधिकारियों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है। गोरखपुर,बस्ती कई जिलों में एकाएक मौसम बेरुखी से आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चार लोगों की मृत्यु मृत्यु गोरखपुर के 13वर्षीय सौरभ व 52वर्षीय शउशईलआ देवी शामिल हैं।
राहत आयुक्त भानु चंद्र स्वामी ने मिडिया को बताया 1मई को सुबह आठ बजे अचानक मौसम ने करवट बदली जिसमें जनमानस में काफी काफी छति एवं जनहानि फसलों का नुक़सान हुआ।
सुझाव
उत्तरप्रदेश में संचालित भट्टों पर श्रमिको के पाल्यों को अनिवार्य शिक्षा के तहत नजदीकी प्राथमिक स्कूलों में नामांकन करने हेतु ईंट भट्ठे के स्वामी एवं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूल में नामांकन करने का पहल होना चाहिए।
कृष्ण कुमार पाठक
पत्रकार संचार परिषद (उत्तर प्रदेश)भारत

9
1842 views