अज्ञात कारणों से लगी आग भूसा जल के खाक हुआ
ग्राम सभा कठौली उमाशंकर उर्फ रज्जू गौतम का दो बीघा गेहूं का भूसा जल का खाक हो गया जब तक किसान को पता चला पूरा भूसा जल चुका था प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता च सका ।