सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार में रोड के ऊपर लगाते हैं सब्जी की दुकान, पॉलीथिन और रस्सी बांधकर भी करते हैं अवरोध
नागौद: यदि आप कभी हिम्मत करके फॉरेस्ट ऑफिस तरफ से नागौद सब्जी मंडी में प्रवेश करना चाहे तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।सब्जी व्यापारी पूरे रोड तक में सब्जी रख लेते हैं उसके बाद पालीथिन और रस्सियां ऐसे बांधते हैं कि उपभोक्ताओं को निकलने में बड़ी कठिनाई होती है।इसी रोड में बड़े व्यापारियों के वाहन खड़े हो जाते हैं जो सब्जी अनलोड करते हैं जिससे चलने तक की भी जगह नहीं रहती है। एक बार पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त प्रयास से रोड में सब्जी लगाने वालों को भगाया गया था लेकिन फिर से इन विभागों की चिर निद्रा होने के कारण कोई देखने वाला नहीं है। इन्हीं सब बातों को लेकर उपभोक्ताओं और सब्जी व्यापारियों के बीच रोज उलझन की स्थिति बनी रहती है। जिम्मेदार लोगों को निरीक्षण कर इस व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।