
बोलेरों की टक्कर से नयागांव सरपंच डामोर की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत
हेलमेट पहना होता तो बचाई जा सकती थी जान
खेरवाडा/खेरवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत नयागांव का सरपंच ईश्वर लाल डामोर की खेरवाड़ा के पास गोदावरी एक्सीलेंट स्कूल के पास मोड में तेज़ गति से आ रही बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार सरपंच ईश्वर लाल डामोर पिता सूरजमल डामोर उम्र 45 साल की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर मोजूद लोगो का कहना है की अगर सिर पर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी, डामोर वर्तमान में सरपंच थे और लेब टेक्नीशियन का डिप्लोमा भी कर रखा था,भाजपा समर्पित जन प्रतिनिधि थे खेरवाड़ा विधानसभा के जन प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे,जेसे ही दुर्घटना में मौत की ख़बर गांव में फैली तो पंचायत और क्षेत्र में शौक की लहर और मातम छा गया, जेसे ही सूचना मिली खेरवाडा थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को एंबुलेंस द्वारा खेरवाड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां देर शाम तक पोस्टमार्टम नही हुआ था, शव को मोर्चरी में रखवाया गया आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा, जहा उनके गांव में अन्तिम संस्कार किया जाएगा।