logo

नागौर : 30 अप्रैल को मारवाड़ स्कूल में मनाया धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

रिपोर्ट: शलारूख जोया

नागौर। दिनांक 30 अप्रैल 2025 को मारवाड़ स्कूल दरगाह सूफी साहब का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से स्कूल के मैदान में मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत रब के नाम से सायान अंसारी ने तिलावत ए कुरान से की इसके पश्चात बच्चों के द्वारा बिजली बचाओ ,बच्चों को पढ़ाओ ,शिक्षा का महत्व वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा आदि पर नाटक प्रस्तुत किए गए। प्रोग्राम में बच्चों द्वारा अलग-अलग वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुती दी,जिसको बडी तादाद आए हुए मेहमानों ने बच्चों का तालियो के साथ हौसला अफजाई की । इस प्रोग्राम में दरगाह सदर शमशेर खान (मुन्ना भाई), उपसभापति सदाकत सुलेमानी ,सज्जाद नसीन दरगाह बड़े पीर साहब सैयद सदाकत अली जिलानी ,शहर काजी मेराज साहब, समाजसेवी जावेद गोरी ,पूर्व सरपंच मुमताज अली टाक,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल हमीद गोरी ,तबरेज खान मास्टर रईस अहमद, सिकंदर हमाल, नासिर हमाल , अशफाक अहमद कुरेशी, मदरसा सूफिया हनीफिया सदर याकूब खान ,कुचेरा नियाज़ खान , शिक्षा विभाग राधे श्याम गोदारा , प्रकाश जी, सेन जी, महिला और बाल विकास की संयोजक गरिमा सिंह राठौड़ ,ममता वैष्णव , दरगाह कमेटी से उस्मान खान , आबिद हुसैन अल्वी, अब्बास अली खान , आरिफ गोरी, शौकत खान नुरखानी ,कालू भाई , मकबूल पार्षद, खिदमत ए खल्क युवा विकास टीम से आरिफ गोरी , इलियास गोरी ,नदीम खान ,इश्तियाक अंसारी ,उमर सोनी, कुमारी गोसिया स्कूल वाजिद अली रिजवी,मोहम्मद हुसैन,बासनी से मोहम्मद हसन भूरा भाई, ओसामा , नागौर से मकबूल अहमद अंसारी जहीर आलम अंसारी, ,सरफराज अंसारी, आरिफ (अंसारी मेडिकल) , शौकत खान नूरखानी, हारून मुल्तानी ,गुरुकुल स्कूल के प्रिंसिपल सिकंदर आलम, मुस्तफा रजा कुमारी स्कूल आमिर ,कुमारी गोसियो स्कूल वाजिद अली रिजवी ,मोहम्मद हुसैन रिजवी , शिक्षा अनुदेशक टीम से नागौर जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ,सचिन शमशेर खान कायमखानी, मोहम्मद लुकमान, इश्तियाक अहमद अंसारी, साकिर छींपा ,शबनम अंसारी,जाकिया ,रुखसाना अंजार आलम सहित पत्रकार भाइयों ने भी शिरकत की। नाश्ते का जिम्मा मोहम्मद अजमल अंसारी,अमीर आलम अंसारी ,मोहम्मद जावेद, अतीक ,तारिक मुसैब ओर उबैद ने किया ।प्रोग्राम में माइक का संचालन सहाना अंसारी व समन अंसारी ने किया ।स्कूल प्रिंसिपल साहीन उस्ता ने स्कूल का प्रतिवेदन पेश किया तथा स्कूल के डायरेक्टर सगीर आलम अंसारी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। समाजसेवी जावेद गोरी ने शिक्षा पर मोटिवेशनल स्पीच देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। प्रोग्राम के आखिर में बच्चों को प्राइस वितरण किए गए तथा स्टाफ को मोमेंटम सुल्ताना बेगम वे हजन मां शमशेर खान के दस्ते मुबारक से इनाम दिए गए।

5
2391 views