logo

NH 43 विशुनपुर में कार ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के बाइक सवार बेटे मां पिता की मौत, कार सवार तीन घायल

कार सवार बतौली की ओर से आ रहे थे, वहीं पेटला निवासी बाईक सवार बिशुनपुर की ओर जा रहे थे, तभी हुआ दुर्घटना, पेटला में छाया मातम..

सीतापुर/NH 43 विशुनपुर में बतौली की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 15 EC 0892 ने सीतापुर की ओर से विशुनपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार मासूम बेटे, मां पिता सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। तिनों मृतक पेटला के निवासी हैं। वहीं कार सवार बतौली चिरगा के बताए जा रहे हैं। कार सवार तीन युवतियां घायल हैं।

सीतापुर पुलिस ने तिनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई है,और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी। वहीं घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार जारी है।
रिपोर्टर सूरजभान गुप्ता
भारत न्यूज़ 24 जिला ब्यूरो चीफ

421
14102 views