
प्रतिभा और अभिव्यक्ति कौशल कार्यक्रम आयोजित
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में विद्यार्थियों के लिए 'एकल अभिनय' गतिविधि का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ सरोज की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में पहली से बारहवीं कक्षा के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और अभिव्यक्ति कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम संचालक शिक्षिका निधि मान ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित किया गया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग पहली से पाँचवीं तक माध्यमिक वर्ग छठी से आठवीं और वरिष्ठ वर्ग नौवीं से बारहवीं तक बनाया गया। आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिका शिक्षिका सरिता जांगड़ा एवं श्रीमती अनुपम मान ने निभाई। एकल अभिनय में कनिष्ठ वर्ग में विंध्या सदन की छात्रा देवांशी ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। शिवालिक सदन से परिधि द्वितीय और हिमालय सदन से सजल तृतीय स्थान पर रहीं। माध्यमिक वर्ग में शिवालिक सदन की निलाक्षी प्रथम स्थान पर अरावली सदन से छात्रा प्रथम ने दूसरा व विंध्या सदन की प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग से शिवालिक सदन की मानसी ने प्रथम स्थान हिमालय सदन की तन्नु दूसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ० सरोज सिंह ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि यह गतिविधि विद्यार्थियों के रचनात्मक और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। फोटो कैप्शन :-1 कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते विद्यार्थी।