आज दिनांक 30-04-25 को शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी में पालक बैठक
आज दिनांक 30-04-25 को शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी में पालक बैठक आयोजित कर वार्षिक परीक्षा फल 2025 का घोषित किया गया तथा छात्रों को प्रगति पत्रक वितरित किया गया एवं दिनांक 01-05-25 से दिनांक 15-06-25 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश का भी घोषणा किया गया । साथ में छात्रों को ग्रीष्म कालीन अवकाश हेतु गृह कार्य देते हुए समझाइश दी गई कि अवकाश में खेल को के साथ पढ़ाई भी करना है ।अंत में छात्रों के मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सत्र 2024-25 की समापन की घोषणा की गई ।