।।एडिशनल कमिशनर ने काशीपुर तहसील पहुंच कर किया वार्षिक निरीक्षण ।।
लोकेशन काशीपुर
आज कुमाऊं एडिशनल कमिश्नर जीवन सिंह नग्नियाल काशीपुर तहसील पहुंचे जहां उन्होंने तहसील परिसर व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व अभिलेख व वादों से संबंधित फाइलौ का बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुछ बादो को छोड़कर एडिशनल कमिश्नर संतुष्ट नजर आए उन्होंने बताया की राजस्व की वसूली पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी संतोषजनक रही इस दौरान कुछ फरियादियों ने अपनी समस्या एडिशनल कमिश्नर के समक्ष रखी जिनके निस्तारण हेतु एडिशनल कमिश्नर जीवन सिंह नगनियाल ने संबंधित अधिकारियों व तहसीलदार पंकज चंदोला को निर्देशित किया उन्होंने कहा की वादों के निस्तारण मे लगने वाले समय के कई कारण होते हैं उन्होंने विकास प्राधिकरण से संबंधित बादो के निस्तारण हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि यह एक वार्षिक निरीक्षण है