मनोहरपुर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रेफर
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीपुर गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर गुरुवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अशोक महतो और सुजीत महतो मनोहरपुर से अपनी मोटरसाइकिल से गोपीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे सुमन किस्केट्टा और दयनिश किस्पोट्टा मोटरसाइकिल से मनोहरपुर की तरफ़ आ रहे थे. तभी गोपीपुर के तीखे मोड़ पर उनकी सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोपीपुर निवासी अशोक महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सुजीत महतो का दायां पैर टूट गया है. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सुमन किस्केट्टा और दयनिश किस्पोट्टा को चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है.