logo

अहमदाबाद में आज और कल गुल रहेगी बिजली, इन इलाकों के लोग रखें विशेष ध्यान

अहमदाबाद में बत्ती गुल हो जाएगी.. अहमदाबाद में बिजली गुल हो जाएगी... इस समय गर्मी के बीच ऐसी खबरों से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। 2 और 3 मई को अहमदाबाद में बिजली कटौती की खबर फैलने पर टोरेंट पावर को स्पष्टीकरण देना पड़ा।

वायरल संदेश क्या है?
अहमदाबाद में बिजली कटौती के संदेश वायरल हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि 2 और 3 मई को अहमदाबाद में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों का नाम भी बताया गया है।

153
9644 views