
*महंत मनोज शर्मा जी ने पहलगाम नरसंहार पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिखकर की कड़ी कार्रवाई की मांग*
*चंडीगढ़*। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी (चंडीगढ़, पंजाब प्रांत) महंत मनोज शर्मा जी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूरतम नरसंहार पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को एक विशेष पत्र लिखा है।
इस पत्र में उन्होंने सरकार से अहम मांगें की हैं
देश के भीतर छिपे राष्ट्रद्रोही तत्वों की पहचान के लिए गोपनीय सर्वेक्षण कराया जाए, जिससे यह जाना जा सके कि कौन नागरिक पाकिस्तान या राष्ट्रविरोधी विचारधारा का समर्थन करता है।, ऐसे लोगों की नागरिकता रद्द कर उन्हें पाकिस्तान भेजा जाए, जिससे वे भविष्य में देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा न बन सकें।, केंद्रीय शासित प्रदेशों विशेषकर जम्मू-कश्मीर में पुलिस अधिकारियों का हर तीन वर्षों में स्थानांतरण अनिवार्य किया जाए, ताकि कोई अधिकारी स्थानीय राष्ट्रद्रोही नेटवर्क से प्रभावित न हो सके।, देश के अंदर बैठे गद्दारों पर विशेष अभियान चलाकर कठोरतम कार्रवाई की जाए।
महंत मनोज शर्मा जी ने अपने पत्र में कहा कि यदि केवल सीमाओं पर ही कार्रवाई होती रही और अंदरूनी गद्दारों को नजरअंदाज किया गया, तो भविष्य में फिर से ऐसे अमानवीय हमले दोहराए जा सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश की सुरक्षा नीति को और अधिक सख्त बनाने का आग्रह किया। यह पत्र राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर एक जागरूक नागरिक और धर्मनिष्ठ नेता की गहरी चिंता का प्रतीक है।