logo

कश्मीर से आए एक परिवार को फिलहाल देश से बाहर भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक।

Indai। भारत में रह रहे पाक अधिकृत कश्मीर से आए एक परिवार को फिलहाल देश से बाहर भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि उनके पास वैध भारतीय पासपोर्ट, आधार और वोटर कार्ड हैं. कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया कि वे अपनी नागरिकता से जुड़ी मांग संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखें. मामला अहम इसलिए है क्योंकि परिवार साल 2000 से भारत में रह रहा है और मुख्य याचिकाकर्ता IIM से पढ़े हैं व बेंगलुरु की IT कंपनी में कार्यरत हैं. सरकार का कहना है कि अंतिम फैसला दस्तावेज़ों की जांच के बाद ही होगा।

36
1828 views