अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्यों और बांग्लादेशियों की जाँच करवाने के बारे में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्यों और बांग्लादेशियों की जाँच करवाने के बारे में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
जिला पार्षद मनजीत उर्फ भोला व उनके अन्य साथियों ने शुक्रवार को खरखौदा एसडीएम निर्मल नागर को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके संगठन जेएससार ग्रुप खरखौदा में अपने स्तर पर जांच करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि बरोना रोड़, सांपला रोड़, कुलदीप नगर व खरखौदा के अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से रोहिग्य और बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं।
जोकि सरकारी स्थानों, जैसे फुटपाथ एवं नगरपालिका की जमीनों पर अवैध टेंट लगाकर रह रहे हैं, और अपना आधार कार्ड बनवा रहे हैं।
उनका कहना हैं कि एक कमेटी बनवाकर जल्द ही इनकी जांच करवाई जाए।
इस दौरान सतीश, मनोज, सुमित,विनोद, मंजीत, सचिन, पवन, नवीन अन्य मौजूद रहे।