logo

आईरा संगठन टीम ने प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं को सोपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

आईरा संगठन टीम ने प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं को सोपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
बदायूं: बदायूं में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) पत्रकार संगठन ने पहलगाम में मारे गये सैलानियों के परिवार को मुआवजा, तथा पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग सहित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं को सौंपा, ज्ञापन में आतंकियों को गोलियों से भूना जाये, सीमा पर कड़ी निगरानी हो, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाये, आदि मांग ज्ञापन में शामिल थीं। इस अवसर पर पत्रकार राजीव पाल जिला संरक्षक बदायूं, केपी यादव कोषाध्यक्ष (आईरा) बदायूं, कुर्तुल हक़ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बदायूं, शिवेंद्र यादव तहसील अध्यक्ष बदायूं, नरेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह गौड़ तहसील उपाध्यक्ष, आफाक गद्दी तहसील उपाध्यक्ष, शिवकुमार सिंह चौहान तहसील उपाध्यक्ष, आदि पत्रकार मौजूद थे।

1
2214 views