logo

JCB मशीन को थाने लाकर किया सीज।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*राज्य प्रवर्तन ब्यरो व मिमारपुर की संयुक्त टीम ने अवैध खनन करते हुए पकड़ी जेसीबी मशीन - उपायुक्त डॉ मनोज कुमार*

सोनीपत, उपायुक्त डॉ मनोज कुमार एवं महानिदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला सोनीपत में अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा नकेल कसी हुई है। दिन-रात चेकिंग की जा रही है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने व गतिविधियों में संलिप्त लोगों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

1 मई हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो व मिमारपुर की संयुक्त टीम द्वारा अनिल कुमार के नेतृत्व में गांव पलड़ा में अवैध खनन करते जेसीबी मशीन को काबू किया जिसका मालिक संदीप पुत्र फुलकुंवार निवासी पलड़ा है। जेसीबी मशीन को टीम के द्वारा लाकर पुलिस थाना बहालगढ़ में सीज कर दिया गया है।

पकड़ी गई मशीन को जुर्माना भरने के उपरांत ही छोड़ा जाएगा। जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक सहयोग करें,और अगर कहीं भी अवैध खनन हो रहा है । तो इसकी सूचना तुरंत हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9878380112 पर करें।

1821
41107 views