logo

मेहता जी का खेड़ा ग्राम को सुरास पंचायत में ही रखने की मांग उठी।

भीलवाड़ा 2 मई (सोराज सिंह चौहान)
भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की सुरास पंचायत के राजस्व ग्राम मेहता जी का खेड़ा को सुरास ग्राम पंचायत से हटाकर नवगठित रानीखेड़ा पंचायत में जोड़ दिया गया । जिसके विरोध स्वरूप मेहता जी का खेड़ा गांव के लोगों ने मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मेहता जी का खेड़ा गांव से सुरास पंचायत मुख्यालय केवल 2.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है एवं नवगठित ग्राम पंचायत मुख्यालय रानीखेड़ा से 5 किलोमीटर दूर है जो कि उनके लिए अनुपयोगी साबित होगा। इसलिए मेहता जी खेड़ा ग्राम वासियों ने सूरास ग्राम पंचायत में ही रखे जाने की मांग कर ज्ञापन दिया गया।

57
6907 views