logo

#हरियाणा फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर के शिव कॉलोनी में पहुंचा तोड़फोड़ दस्ता ,

हरियाणा फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर के शिव कॉलोनी में बगैर नोटिस के पहुंचा तोड़फोड़ दस्ता वहां रह रहे लोगों को अपना घर से सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया गया इस कार्रवाई से वहां के लोगों में आक्रोश बना एवं वहां स्थानीय निवासी धरने पर बैठे और हरियाणा सरकार से अपनी आवाज पहुंचने तक एवं उनकी सारी मांगे पूरी नहीं करते तब तक धरने पर बैठे रहेंगे
धरने की अध्यक्षता लखपत राय एडवोकेट के नेतृत्व में की जा रही है। धरना कमेटी के प्रधान श्री मदनलाल ठेकेदार
सचिव संजीव कुमार
सलाहकार रामदास दरोगा
सलाहकार टीकम
कैशियर आजाद, धीरेन्द्र ठेकेदार, पृथी राजकपूर
सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम सिसोदिया
देवेंद्र कुमार सोशल मीडिया सह प्रभारी एवं सैकड़ो स्थानीय निवासी मौजूद रहे,

128
3518 views