logo

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: आकर्षक वेदियों में 740 जोड़ो ने लिए 7 फेरे


वैदिक रीति रिवाज और जनजातीय परंपरा से विवाह सम्पन्न, गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली बारात
----
केंद्रीय मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियो ने नव दंपतियों को दिया आशिर्वाद, पुष्पवर्षा से बारात की कि अगवानी
-----
प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्थाएं
------
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में 740 जोड़ों का भव्य रूप से विवाह संपन्न कराया गया। सभी वर वधु ने मंत्रोचारण के बीच खुशी खुशी एक दूसरे को वरमाला पहनाई और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। सभी ने आकर्षक वेदियों में 7 फेरे लिए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य श्री दुर्गादास उईके, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, श्री सुधाकर पवार , अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित समस्त पार्षदगण और जनपद सदस्य शामिल हुए और पुष्पवर्षा से बारात की अगवानी की। प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। 740 जोड़े जिनमे 526 का जनजातीय रितिरिवाज , 209 वैदिक पद्धति एवं 5 का निकाह संपन्न कराया गया।
मंचीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कुशल प्रेरक नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वर्णिम राज्य बनने की ओर अग्रसर है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली, संपन्नता और ऐश्वर्य लाने के लिए विविध प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। पात्र परिवारों को निशुल्क राशन, पीएम आवास, गति देने वाली सड़कों का जाल, उज्जवला गैस कनेक्शन, 5 लाख तक का निशुल्क उपचार,लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह राशि, घरों में शौचालय, सुचारू बिजली, एवं नल से जल पहुंचने का कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की चिन्ता कर पूरी भव्यता और गरिमा के साथ उनका विवाह संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवाह एक ऐसा संस्कार है जिसमें पुरुष और प्रकृति एक होकर एकाकार हो जाते है और नव वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर गृहस्थ आश्रम को आगे बढ़ाते हैं और उत्कृष्ट संततियों को जन्म देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की ओर से सभी नव युगल दंपतियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने सभी नव दंपतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रशासन द्वारा सभी 731 जोड़ों का बेहतर व्यवस्थाओं के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत निर्धन परिवारों का विवाह करा मध्यप्रदेश सरकार उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन को सभी परंपराओं के साथ धूमधाम से कर नव दंपतियों को 49 हजार की राशि भी प्रदान की जा रहीं है। इस आयोजन में सभी जनप्रतिनिधि आज एक जगह एकत्रित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दे रहे हैं ताकि उनका आने वाला जीवन सुखमय हो।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रहीं हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने कहा कि गरीब परिवार बेटियों की विवाह अच्छे से करानी की चिंता मध्यप्रदेश सरकार ने की हैं। श्री सुधाकर पवार ने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक की सभी व्यवस्थाएं मध्यप्रदेश सरकार कर रही हैं। गरीब परिवार को भी अच्छे से विवाह करने का अधिकारी हैं। आज 4 करोड़ 15 लाख की राशि से बैतूल में सभी 740 जोड़ो का विवाह धूमधाम से किया जा रह रहा हैं। सभी अतिथियों ने प्रत्येक वेदियों में जाकर नव युगल दंपतियों से भेंट की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
12 सेक्टर और 190 से अधिक वेदियों पर समुचित व्यवस्थाएं
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 12 सेक्टर बनाए गए। विवाह संपन्न करने के लिए 190 से अधिक वेदियां बनाई गई, जिसमें समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जनपद और महिला एवं बाल विकास विभाग का आमला तैनात रहा। सेक्टर पर व्यवस्थाएं सुचारू संचालित करने के लिए सेक्टर प्रभारी और सहायक सेक्टर प्रभारी भी बनाए गए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैतूल सहित महिला एवं बाल विकास विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने सतत व्यवस्थाओं की निगरानी की।
भोजन और शीतल पेयजल के उत्तम प्रबंध
कन्या विवाह आयोजन में भोजन और पेयजल के उत्तम प्रबंध किए गए। गर्मियों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की गई। पेयजल की सतत आपूर्ति के लिए 50 से अधिक पानी के टैंकर लगाए गए। सभी वर वधु और उनके परिजनों को उनके निर्धारित स्थानों पर ही समय-समय पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराया गया। धूप से बचाव के लिए गुणवत्तापूर्ण टेंट लगाएं गए और जगह कूलर की व्यवस्था भी की गईं।
निकिता, काजल और पूजा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का माना आभार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धूमधाम से विवाह संपन्न करने के लिए निकिता काशीराम मालवी, काजल पिता राजू और पूजा-पिता देवराव मर्सकोले ने मुख्यमंत्री डॉ यादव और प्रशासन का आभार माना। उन्होंने कहा कि हमारा विवाह पूरी रीती रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। पंजीयन से लेकर विवाह संपन्न होने तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। निकिता, पूजा और काजल को अतिथियों द्वारा मंच से 49 हजार की राशि का चेक भी दिया गया।

1
0 views