logo

एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह में बाग के सरप्लस फलों की खुली बोली 7 को

कनीना, पंकज यादव। एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह में वर्ष 2025-26 के लिए बाग के सरप्लस फलों की खुली बोली 7 मई को दोपहर 12 बजे केन्द्र परिसर में करवाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह उद्यान उपनिदेशक नेहा ने बताया कि से नीलामी में भाग लेने वाले सभी बोलीदाताओं को 10 हजार रुपए धरोहर राशी के रूप में नगद जमा करवाने होंगे। सभी बोलीदाताओं को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रथम सफल बोलीदाता की धरोहर राशी कुल बोली छुटने की प्रथम किस्त की राशी में समायोजित कर दी जाएगी व असफल बोलीदाताओं की धरोहर राशी बोली समाप्त होने के बाद वापिस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य नियम व शर्ते बोलीदाताओं को मौके पर ही बता दी जाएगी। नीलामी के लिए बोलीदाता फलदार पेड़ों का निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक कर सकता है। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए उप-निदेशक उद्यान एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह में आकर व 01285-244076 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किन्नू के 42, माल्टा के 58 व बेर के 25 फलदार पेड़ों की खुली बोली लगाई जाएगी।

37
1988 views