logo

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया

भीलवाड़ा 2 मई, (सोराज सिंह चौहान)

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक के नोडल पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का गठन संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश जाट के द्वारा किया गया। जिस के तहत नोडल अध्यक्ष के पद पर पशुधन निरीक्षक धर्मराज कुमावत को एवं नोडल मंत्री के पद पर कविता रेगर का सर्व समिति से चुनाव किया गया। इस अवसर पर भेरूलाल सुखवाल, महावीर जाट, रतनलाल खटीक, मनोज कुमार बांगड़, लक्ष्मण कुमार धाकड़ सहित सभी नोडल क्षेत्र के पशुपालन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

73
2747 views