logo

कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" का भव्य कार्यक्रम बालिकाओं के सशक्तिकरण व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरक आयोजन


"एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम" अभियान में किया गया पौधरोपण
डिंडौरी : 02 मई, 2025
कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में शुक्रवार को "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं के सशक्तिकरण, सम्मान और प्रोत्साहन का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री आशीष वैश्य, श्रीमती नीलू जैन, श्री राजेन्द्र द्विवेदी, श्री तरूण ठाकुर जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लाड़ली बालिकाएं मौजूद रहीं।
लाड़लियों ने संभाला मंच संचालन, दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। लाड़ली बालिकाओं द्वारा मंच संचालन कर कार्यक्रम को आकर्षक रूप दिया गया। बालिकाओं ने प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मार्शल आर्ट प्रदर्शन और बालिकाओं का सम्मान
‘अपराजिता’ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाली बालिकाओं — कु. सानवी, खुशी, हर्षिता परिहार, विपाशा, नित्या, रुचि, वर्षा, नमामि, मेघारानी, लक्ष्मी वनवासी को सम्मानित किया गया।
'युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम' में चयनित शौर्या साहू का हुआ विशेष सम्मान
इसरो द्वारा आयोजित 'युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम' में चयनित जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव की छात्रा कु. शौर्या साहू को कार्यक्रम में आमंत्रित कर ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। लाड़ली बालिकाओं को शौर्या की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए उन्हें प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण, अनुभवों की साझा प्रस्तुति
कार्यक्रम में पात्र लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाओं ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए, जिनमें योजना से हुए सकारात्मक बदलावों की चर्चा प्रमुख रही।

मुख्य अतिथियों ने बालिकाओं के सशक्तिकरण और योजनाओं की व्यापक पहुँच पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि बालिकाओं को समाज में विशिष्ट स्थान दिलाने तथा उन्हें हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक, बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं के माध्यम से हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय नौकरियों में महिलाओं को 56 प्रतिशत तक आरक्षण प्रदान कर सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत आधार दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बालिकाओं को शिक्षा, खेल, विज्ञान और कला जैसे विविध क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है। इस योजना के माध्यम से बेटियाँ आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रदेश की एक क्रांतिकारी योजना है, जिसका उद्देश्य अंतिम छोर तक की बालिकाओं तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक सोच में भी सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।
योजना की जानकारी और उद्देश्य पर प्रकाश
महिला एवं बाल विकास विभाग समनापुर के परियोजना अधिकारी श्री अयोध्या सिंह राठौर ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2007 से आरंभ की गई थी, जिसका उद्देश्य बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना, लिंगानुपात में सुधार लाना, शिक्षा व स्वास्थ्य के स्तर को बेहतर करना है।
उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर 2022 से शुरू हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेतु 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में प्रदान की जाती है। पात्रता के अंतर्गत केवल वे बालिकाएं शामिल की जाती हैं जो 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात जन्मी बालिका हो, माता-पिता मध्यप्रदेश की मूल निवासी हों, माता-पिता आयकरदाता न हों, ऐसे सभी पात्र बालिकाओं का पंजीयन स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत किया जाता है।
योजना के तहत लाभ
योजना के अंतर्गत शासन द्वारा बालिका के नाम पर कुल 1,43,000 रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं में छात्रवृत्ति दी जाती है तथा स्नातक/व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। विवाह भी शासन द्वारा निर्धारित वैधानिक उम्र में होने पर 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
अब तक 54,847 बालिकाओं का पंजीयन, 29,928 को छात्रवृत्ति लाभ
परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 54,847 बालिकाओं का पंजीयन हो चुका है, जिनमें से वर्ष 2016 से 29,928 बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल चुका है।
ग्राम पंचायतों में भी मनाया गया लाड़ली उत्सव
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशानुसार जिला स्तरीय "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" कार्यक्रम के साथ-साथ जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
"एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम" अभियान में किया गया पौधरोपण
कार्यक्रम के उपरांत "एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम" अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और लाड़ली बालिकाओं द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौधरोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बालिकाओं के भविष्य को हरियाली और उम्मीदों से भरना है।
समापन व आभार
कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग शहपुरा के परियोजना अधिकारी श्री विपिन डेहरिया द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और बालिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

16
12055 views