logo

भीषण गर्मी के बीच भी नगर निगम व जिला प्रशासन ने नहीं कराई प्याऊ की व्यवस्था, यात्री व आम नागरिक पानी खरीद के पीने के लिए बेबस।

राजेश सोनी रीवा शहर

....…?
जहां एक तरफ गर्मी अपने चरम सीमा पर है और सुबह से लेकर शाम तक का तापमान 42 डिग्री के इर्द-गिर घूम रहा है वहीं दूर-दराज से आए हुए शहर में यात्री काम करने वाले मजदूर व शहर के विभिन्न चौराहा में सब्जी रेडी पट्टी वह अन्य बिक्री का सामान बेचने वाले लोग जो की सुबह से लेकर शाम तक अपनी दुकानों का संचालन करते हैं वह दूर-दराज से आए हुए लोग खरीदारी करते हैं लेकिन जब इन्हें इस गर्मी में प्याज लगती है तो यह दूर दराज भटकते रहते हैं क्योंकि शहर के किसी भी चौराहे में ना जिला प्रशासन की तरफ से और ना ही नगर निगम रीवा की तरफ से ब्याव की व्यवस्था की गई है जिससे कि यात्री व रेडी पट्टी वाले लोग पानी के लिए भटकते हैं वह परेशान और गंभीर स्थितियों में दुकान से पानी खरीदने के लिए व्यवस्था है कई बार ऐसी स्थितियों में यात्री पानी की प्यास लिए चक्कर खाकर ग्रस्त खाकर गिर जाते हैं प्रशासन की उदासीनता के कारण यात्री व स्थानीय लोग की यही मांग है कि प्रशासन इस भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था कराये।

1
2 views