राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवरी में परिंदों के लिए 100 परिंडे का लक्ष्य।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवरी में परिदो के लिए 100 परिंडे का लक्ष्य।
पाली शुक्रवार 2 मई/ वैशाख माह की प्रचण्ड गर्मी से पक्षीयो की जीवन रक्षा के लिए सरकार के आदेश अनुसार राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवरी के प्रधानाचार्य नेनाराम चौहान, उपचार्य बाबूलाल चौहान की देखरेख में स्कूल स्टाफ द्वारा परिंदों के लिए परिंडे अभियान के तहत 100 परिंडे तैयार किये गये। जो घर-घर पैडों पर लगाकर पेड़ के आस पास रहने वाले विधार्थी और उसके अभिभावक को एक परिंडे में पानी और दूसरे परिंडे में चुग्गा डालने की जबाब दारी दी जायेगी ।
प्रधानाध्यापक नेनाराम चौहान ने बताया कि- परिंडे अभियान में तैयार करने से पेड़ों पर लगवाने में व्याख्याता नंदलाल बारोलिया, नेमाराम पटेल, अजय सिंह दारा, मीनाक्षी परमार, रश्मि गुप्ता, वरदाराम, राजेश कुमार, पंचायत शिक्षक जालम सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश गर्ग, प्रभुराम परिहार, परिचारिका लीला देवी एवं वरिष्ठ विद्यार्थीयों का सहयोग मिल रहा है।