
थॉमस के विद्यार्थी उमर हसन को ICSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 97 % से अधिक अंक मिले
रांची : मेहनत, समर्पसंतण और लक्ष्य का संकल्प ही किसी को बुलंदियों तक पहुंचाता है। इसका प्रमाण बना है, संत थॉमस स्कूल धुर्वा के विद्यार्थी उमर हसन , जिसने ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक हासिल कर स्कुल का 5 वॉ टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। , रांची विक्रांत चौक के संतुष्टि अपार्टमेंट निवासी डाक्टर ऐरार हसन और शम्मा परवीन (गृहिणी) के पुत्र हैं। ज्ञात हो कि संत थॉमस स्कूल धुर्वा के विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 99.2% अंक लेकर अभिषेक कुमार और ओजस्विनी अग्रवाल ने स्कूल टॉप किया। परीक्षा में इस बार 294 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 42 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। 86 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।इस सफलता के लिए प्राचार्य ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। वहीं उमर के माता-पिता बेटे की सफलता को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि उमर ने पढ़ाई के अलावा कुछ जाना ही नहीं. वह एक साल से कहीं भी शादी पार्टी तक में भी जाने से कतराता था कि समय बर्बाद हो जाएगा. पिता ने बताया कि हमें उमर से बात करने में भी सोचना पड़ता था. उन्होंने कहा कि बेटा काफी भावुक है. उसके रिजल्ट को लेकर मन में काफी डर भी था कि अगर अंक कम आ गए तो उसे तकलीफ होगी, लेकिन उसकी मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन उसकी इस सफलता का माध्यम बना. वहीं उमर की उपलब्धि पर उसकी मां भी काफी प्रसन्न हैं. मां ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो उमर ने नहीं, बल्कि उन्होंने परीक्षा पास की है।