logo

माघवी मंच और अग्रवाल समाज सेवा संस्था का आयोजन

कोटा, 2 मई। माघवी मंच और अग्रवाल समाज सेवा संस्था की ओर से शुक्रवार को अग्रवाल सेवा सदन पर फ्रूट सलाद डेकारेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजिका प्रतिमा गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में निर्णायक विभूति जैन व नेहा गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता मे ऋतु मित्तल प्रथम, ललिता द्वितीय और हेमा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में अंजना अग्रवाल द्वारा टाई एंड डाई भी सिखाई गई। इसके अलावा हाउजी व अन्य आकर्षक गेम्स का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अंशु मित्तल, सोनल गोयल, मीनाक्षी, अभिलाषा गोयल, ईशा सिंघल, आशा अग्रवाल, सुनीता गोयल, संगीता गर्ग, प्रीति अग्रवाल, दीपमाला बंसल समेत कईं सदस्य उपस्थित रहे।

3
321 views