logo

आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन की बैठक में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा



सीतापुर सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने की। अलग-अलग ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांगों ने अपनी-अपनी समस्याएं जैसे दिव्यांगजनों की पेंशन रूकी हुई है । आवास सर्वे में सर्वेयर के द्वारा की जा रही अनियमिताओं , राशन कार्ड में केवाईसी न होना इत्यादि समस्या राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के समक्ष रखी। राजीव सिंह ने सभी को आश्वासन दिया है कि ससमय रहते हुए समस्त समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों तक अवगत कराकर अतिशीघ्र समाधान कराया जाएगा । प्रबंधक/ सचिव बिन्दू मौर्या ने बताया कि ऐसे परिवारों के बच्चों जो जीवन यापन करने में कठिनाई व समस्याओं से जूझ रहे है उन लोगों के लिए सरकार द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग के द्वारा स्पान्सरशिप योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए सरकार चार हजार रुपए प्रतिमाह देती है । जिससे उनके बच्चों की अच्छी व उच्च कोटि की शिक्षा मिल सके ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल, गुड्डू, कासिम, रामकिशोर,अली हसन, कौशल किशोर, भोलानाथ, प्रीति, अनीता पाल, रिंकी, मोमिना खातून, रिजवाना, मानसी आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

2
2512 views